Maha Shivaratri 2024 महाशिवरात्रि कब है?

Maha Shivaratri 2024 – This post contains Maha shivaratri 2024 Date and Time, Vrat, Shubh Muhurt etc.

महाशिवरात्रि 2024 – इस पोस्ट में हमने महाशिवरात्रि 2024 तिथि और समय, व्रत, शुभ मुहूर्त आदि से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है.

नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.

महादेव शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का उत्सव अत्यंत ही शुभ और महत्वपूर्ण उत्सव होता है.

भगवान शिव की आराधना करे Shiv Ji Ki Aarti से.

अब चलिए कुछ बातें हम महाशिवरात्रि के बारे में कर लेतें हैं. उसके पश्चात हम जानेंगे की साल 2024 में महाशिवरात्रि कब है? (Mahashivratri 2024 Date).

Maha Shivaratri महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि महादेव शिव के भक्तों के लिए एक अत्यंत ही पावन उत्सव है. शिव जी के भक्त इस दिन का ह्रदय से इन्तजार करते रहतें हैं.

महाशिवरात्रि के दिन महादेव औघरदानी शिव का विवाह जगत की माता पार्वती जी से हुआ था. यह एक अत्यंत ही पावन और पवित्र त्यौहार है.

सम्पूर्ण भारत वर्ष में इस महाशिवरात्रि के त्यौहार को अत्यंत ही उल्लास के साथ मनाया जाता है.

महाशिवरात्रि के दिन अत्यंत ही हर्ष और उल्लास के साथ शिव जी की बारात निकाली जाती है.

महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.

Maha Shivaratri Vrat 2024 महाशिवरात्रि व्रत कब है?

जैसा की मैंने आप लोगों को उपर ही बता दिया है की महाशिवरात्रि का त्यौहार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2024 में महाशिवरात्रि व्रत 08 मार्च 2024, दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा.

Maha Shivaratri 2024 Date08 March 2024, Friday
08-03-2024
महाशिवरात्रि 2024 तिथि08 मार्च 2024, शुक्रवार

अब हम फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि की जानकारी

फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अत्यंत ही शुभ और पवित्र तिथि माना गया है.

निचे टेबल के माध्यम से हमने फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि प्रारंभ08 मार्च 2024, शुक्रवार
09:57 pm
फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि समाप्त09 मार्च 2024, शनिवार
06:17 pm

चलिए अब हम सब साल 2024 महाशिवरात्रि के पूजा मुहूर्त के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Maha Shivratri 2024 Puja Time – महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्त

महाशिवरात्रि की पूजा चार प्रहर में की जा सकती है. भक्त अपनी सुविधानुसार एक बार या फिर रात्री के चारों प्रहर में महादेव शिव और माता पार्वती की पूजा कर सकतें हैं.

निशिता काल में महाशिवरात्रि की पूजा करना सबसे शुभ माना गया है. इस कारण से हमने सबसे पहले निशिता काल पूजा का ही शुभ मुहूर्त दिया हुआ है.

उसके पश्चात हमने रात्री के चारों प्रहर की महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त दिया हुआ है.

महाशिवरात्रि 2024 निशिता काल पूजा समय

धार्मिक ग्रंथो के अनुसार महाशिवरात्रि निशिता काल में ही महादेव शिव अपने लिंग रूप में अवतरित हुए थे. इस कारण से निशिता काल में महाशिवरात्रि पूजा करना शुभ और उत्तम होता है.

निचे टेबल के माध्यम से हमने महाशिवरात्रि 2024 निशिता काल का समय दिया हुआ है.

महाशिवरात्रि 2024 निशिता काल शुभ मुहूर्त09 मार्च 2024, शनिवार
12:07 am से 12:56 am

चलिए अब हम सब महाशिवरात्रि 2024 के चारों प्रहर में की जाने वाली महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त जान लेतें हैं.

महाशिवरात्रि 2024 चार प्रहर पूजा समय

जैसा की आप सब लोगों को जानकारी हो चुकी है की महाशिवरात्रि पूजा रात्रि के चारों प्रहर में या फिर किसी एक प्रहर में की जा सकती है.

यहाँ हमने महाशिवरात्रि पूजा के चारों प्रहर के समय की जानकारी दी हुई है. आप इनमे से किसी एक प्रहर या फिर चारों प्रहर में महाशिवरात्रि की पूजा कर सकतें हैं.

महाशिवरात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय08 मार्च 2024, शुक्रवार
06:02 pm – 09:28 pm
द्वितीय प्रहर पूजा समय08 मार्च 2024, शुक्रवार – 09:28 pm –
09 मार्च 2024, शनिवार – 12:31 am
तृतीय प्रहर पूजा समय09 मार्च 2024, शनिवार
12:31 am – 03:34 am
चतुर्थ प्रहर पूजा समय09 मार्च 2024, शनिवार
03:34 am – 06:37 am

चलिए अब हम सब महाशिवरात्रि व्रत 2024 के पारण के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

महाशिवरात्रि व्रत 2024 पारण समय – Maha Shivratri 2024 Parana Time

आप सब लोगों को बता दें की महाशिवरात्रि व्रत का पारण व्रत के अगले दिन प्रातः काल स्नान करने के पश्चात पूजन करने के बाद ही करना चाहिए.

निचे टेबल में हमने महाशिवरात्रि व्रत 2024 का पारण समय दिया हुआ है.

महाशिवरात्रि व्रत 2024 पारण समय09 मार्च 2024, शनिवार
प्रातः काल 06:37 am के पश्चात

नोट : महाशिवरात्रि की समस्त तिथियों और समय की गणना सम्पूर्ण सावधानी के साथ की गई है. फिर भी आप इसे अपने पंडित या पुरोहित से सत्यापित अवस्य कर लें.

किसी भी तरह के सुधार के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है.

आप सभी को hdhrm परिवार की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

महाशिवरात्रि कब मनाई जाती है?

महाशिवरात्रि फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी एक बार अवस्य देखें –

Aarti Karo Harihar ki आरती करो हरिहर की

Kedarnath Yatra : केदारनाथ यात्रा से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी

Shiv Tandav Stotram Lyrics शिव ताण्डव स्तोत्रम्

श्री शिव चालीसा – Shiv Chalisa in Hindi

Shiva Panchakshara Stotram शिव पंचाक्षर स्तोत्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *