चुरू वाले बाबोसा महाराज की स्तुति के लिए, उनकी कृपा पाने के लिए आप सब Babosa Maharaj Ki Aarti | बाबोसा महाराज की आरती सम्पूर्ण भक्तिपूर्वक करें.

राजस्थान के चुरू जिले में बाबोसा महाराज का मंदिर स्थित है. इस मंदिर की बहुत मान्यता है. कहतें हैं की यहाँ आने मात्र से समस्त नकारात्मक शक्तियों में मुक्ति मिल जाती है.

यहाँ आकर श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

चलिए अब हम सब श्रद्धापूर्वक श्री बाबोसा महाराज जी की आरती करतें हैं.

Table of Contents
 [show]

    Babosa Maharaj Ki Aarti | बाबोसा महाराज की आरती

    Shri Babosa Maharaj

    || श्री बाबोसा महाराज की आरती ||

    देवा बाबोसा चूरू वाले,
    भक्तो के है रखवाले,
    रिम झिम उतारे तेरी आरती,
    बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

    सिर पे मुकुट कान में कुंडल,
    हाथ में सोटा साजे,
    जग मग जग मग रूप निराला,
    जग मग जग मग रूप निराला,

    भुत प्रेत सब भागे,
    जय हो माता छगनी के लाले,
    कोठारी कुल के तारे,
    रिम झिम उतारे तेरी आरती,
    बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

    बालाजी ने राज तिलक से,
    अपनी गोद बिठाया,
    नीमसर पांचू भरे है मेला,
    नीमसर पांचू भरे है मेला,

    भक्तो के मन है भाया,
    सबके मन को हरषाने वाले,
    विपदा मिटाने वाले,
    रिम झिम उतारे तेरी आरती,
    बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

    भक्ति भाव से करे आरती,
    तेरे सारे पुजारी,
    मन दर्पण में बसों बाबोसा,
    मन दर्पण में बसों बाबोसा,
    कलयुग के अवतारी,

    तेरा मंजूदेवी गुण गाये,
    गोपाला शीश नवाये,
    रिम झिम उतारे तेरी आरती,
    बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

    देवा बाबोसा चूरू वाले,
    भक्तो के है रखवाले,
    रिम झिम उतारे तेरी आरती,
    बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

    नकारात्मक और दुष्ट शक्तियों से रक्षा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी अत्यंत ही लाभदायक होता है.

    बाबोसा महाराज की आरती

    श्री बाबोसा भगवान की आरती (Babosa Bhagwan Ki Aarti) यूट्यूब विडियो हमने निचे दिया हुआ है. अगर आपको इन विडियो को यहीं देखना है तो आप प्ले बटन दबाकर देख सकतें हैं.

    श्री बाबोसा महाराज की आरती
    बाबोसा भगवान आरती

    Importance of Babosa Maharaj Ki Aarti

    श्री बाबोसा महाराज की आरती का महत्व

    • श्री बाबोसा महाराज की स्तुति के लिए उनकी आरती करना एक सरल माध्यम है.
    • समस्त प्रकार की नकारात्मक शक्तियां बाबोसा महाराज की कृपा से भाग जाती हैं.
    • धार्मिक मान्यता है की भुत, प्रेत, पिशाच आदि दुष्ट शक्तियाँ बाबा बाबोसा महाराज की स्तुति करने उनकी कृपा से परेशान करना छोड़ कर भाग जातीं हैं.
    • श्रद्धा पूर्वक श्री बाबोसा महाराज की आरती करने से जीवन में सुख और शान्ति आती है.
    • अगर आत्मबिस्वास कमजोर पर रहा हो तो श्री बाबोसा महाराज की कृपा से मनुष्य के आत्मबल में बृद्धि होने लगती है.

    आप सब श्रद्धा पूर्वक श्री बाबोसा महाराज की भक्ति करें.

    श्री बाबोसा महाराज भगवान जी की मंदिर कहाँ स्थित है?

    भगवान श्री बाबोसा महाराज जी का मंदिर राजस्थान के चुरू में स्थित है. यहाँ भक्तों की भीड़ हमेशा उमड़ी रहती है.

    कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रकाशनों को भी देखें –

    Hanuman Ji Ki Aarti हनुमान जी की आरती

    Om Jai Jagdish Hare Aarti ॐ जय जगदीश हरे आरती

    Shani Dev Aarti | शनि देव आरती

    Aarti Kuber Ji Ki | कुबेर जी की आरती | धन सम्पति की प्राप्ति के लिए

    Om Jai Lakshmi Ramana Aarti ॐ जय लक्ष्मी रमणा आरती

    कुछ महत्वपूर्ण त्योहारों की जानकारी –

    By Shri Sanjay Ji

    All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.